कविता वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Poem Objective Ques)


(21) बज्रभाषा के आधुनिक कवि इनमें से कौन है?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जगन्नाथदास रत्नाकर
(C) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर- (B) जगन्नाथदास रत्नाकर

(22) 'कैदी और कोकिला' रचना किस रचनाकार की है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) बालकृष्ण शर्मा 'नविन'
(D) सुभद्राकुमारी चौहान
उत्तर- (A) माखनलाल चतुर्वेदी

(23) इनमें से हरिवंशराय बच्चन की रचना कौन सी है?
(A) मधुबाला
(B) मधुकलश
(C) मधुशाला
(D) निशा निमंत्रण
उत्तर- (C) मधुशाला

(24) 'आँसू की बालिका' किस कवि की रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) नरेंद्र शर्मा
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (B) सुमित्रानंदन पंत

(25) आधुनिक हिंदी में रामकाव्य लोकप्रिय प्रबंध काव्य कौन सा है?
(A) रामचरितमानस
(B) अँधा युग
(C) साकेत
(D) बरवै रामायण
उत्तर- (C) साकेत

(26) 'मनुष्यों की मुक़्ति की तरह कविता की भी मुक़्ति है' यह कथन किसका है?
(A) निराला
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
उत्तर- (A) निराला

(27) 'उर्वशी' का रचनाकार कौन है?
(A) धर्मवीर भारती
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) कुँवर नारायण
(D) रामधारी सिंह 'दिनकर'
उत्तर- (D) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(28) 'चुभते चौपदे' तथा 'चोखे चौपदे' किस कवि की काव्य-कृतियाँ है?
(A) आयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
(B) श्रीधर पाठक श्री धर
(C) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'
(D) जगन्नाथदास रत्नाकर
उत्तर- (A) आयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

(29) किस कवि को 'राष्ट्रकवि' की उपाधि से विभूषित किया गया है?
(A) श्रीधर पाठक
(B) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) रामनरेश त्रिपाठी
उत्तर- (C) मैथिलीशरण गुप्त

(30) किस कवि ने गाँवगाँव, घर-घर घूमकर रात-रात भर घरों के पिछवाड़े बैठकर सोहर और विवाह गीतों को चुन-चुनकर उनसे 'कविता कौमुदी' संकलन तैयार किया?
(A) महादेवी वर्मा
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) नरेंद्र शर्मा
(D) रामेष्वर शुक्ल 'अंचल
उत्तर- (B) रामनरेश त्रिपाठी

(31) छायावाद के उपादानों लेकर किस कवि ने 'श्रीशारदा' पत्रिका में लेखमाला लिखी?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) निराला
(C) मुकुटधर पांडेय
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (C) मुकुटधर पांडेय

(32) 'रोवहु सब मिली, आबहु भारत कर्प हा! हा! भारत-दुर्दशा न देखी जाई' यह किसकी पंक्ति है?
(A) भारततेंदु हरिस्चन्द्र
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) श्रीधर पाठक
(D) बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'
उत्तर- (A) भारततेंदु हरिस्चन्द्र

(33) खड़ी बोली हिंदी का प्रथम महाकाव्य किसे माना गया है?
(A) कामयनी
(B) प्रियप्रवास
(C) जयद्रथ-वध
(D) जय भारत
उत्तर- (B) प्रियप्रवास

(34) 'हम कौन थे, क्या हो गए हैं और क्या होंगे अभी!' यह पंक्ति किसकी है?
(A) आयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर- (C) मैथिलीशरण गुप्त

(35) आयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' किस युग कवि हैं?
(A) भारततेंदु युग
(B) द्विवेदी युग
(C) छायावाद
(D) प्रगतिवाद
उत्तर- (B) द्विवेदी युग

(36) किस कवि ने खड़ी बोली के साथ-साथ ब्रजभाषा में काव्य-रचना नहीं की?
(A) श्रीधर पाठक
(B) आयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
(C) नाथूराम शर्मा शंकर
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (D) महादेवी वर्मा

(37) 'मैं नीर भरी दुःख बदरी' पंक्ति किस कवयित्री की है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) मीराबाई
(C) उषादेवी मित्रा
(D) सुभद्राकुमारी चौहान
उत्तर- (A) महादेवी वर्मा

(38) 'गीता फरोश' किसकी रचना है?
(A) नीरज
(B) हरिवंशराय बच्चन
(C) महादेवी वर्मा
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
उत्तर- (D) भवानी प्रसाद मिश्र

(39) 'जूही की कली' किसकी रचना है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
उत्तर- (D) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(40) छायावाद के प्रसिद्ध चार स्तंभों में किसकी गणना नहीं की जाती?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) राजकुमार वर्मा
उत्तर- (D) राजकुमार वर्मा